- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: गोपालगंज में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के भाई सत्येंद्र सिंह की हत्या, पावर हाउस के पास अप...
Bihar News: गोपालगंज में दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के भाई सत्येंद्र सिंह की हत्या, पावर हाउस के पास अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज। जिले के मीरगंज शहर स्थित पावर हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया के भाई सत्येंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। परिजनों व व्यवसायियों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र सिंह ने तोड़ा दम
बदमाश वारदात के बाद फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सत्येंद्र सिंह पावर हाउस के पास बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और बेहद नजदीक से उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए।
गांव में दहशत, परिजनों में आक्रोश
हत्या की खबर जैसे ही मीरगंज और वृंदावन गांव में पहुंची, वहां हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं। जिले में लगातार हो रही फायरिंग और हत्याओं ने आम लोगों को डर और गुस्से से भर दिया है।
20 दिन पहले भी हुई थी पूर्व मुखिया की हत्या
गौरतलब है कि 20 दिन पहले ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद यादव की भी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। अब पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह की हत्या के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।