- Hindi News
- बिहार
- Bihar Crime News: सासाराम में महिला की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
Bihar Crime News: सासाराम में महिला की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप
सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
शादी के बाद से ही मिल रही थी प्रताड़ना
आरती के मायकेवालों ने बताया कि शादी के वक्त बाइक भी दहेज में दी गई थी, फिर भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था।
पति गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, आरोपी पति विजय शंकर माली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका के दो छोटे बच्चे हैं—एक दो साल का बेटा और नौ महीने की बेटी। आरती के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं, जबकि उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। घटना की सूचना मिलते ही मायके के लोग मौके पर पहुंचे और न्याय की मांग की।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।