Ballia Road Accident: खून से सनी सड़क पर किशोर समेत दो की दर्दनाक मौत
हल्दी/मझौवां, बलिया : एनएच 31 पर सोमवार की रात दो अलग-अलग हादसों में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई।
हल्दी/मझौवां, बलिया : एनएच 31 पर सोमवार की रात दो अलग-अलग हादसों में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक किशोर घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की शाम करीब छह बजे हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर मोड़ पर कमांडर जीप ने किशोर को टक्कर मार दी। उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। आरओ का पानी लेकर भरखोखा गांव निवासी बीरेंद्र यादव का पुत्र निरंजन यादव उर्फ छोटू (16) अपने मित्र अभिमन्यु कमकर (17) पुत्र दशरथ कमकर के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था। बैरिया के पास पहुंचते ही बलिया से बैरिया की ओर तेज गति से जा रही कमांडर जीप ने उन्हें रौंद दिया।
इस दुर्घटना में निरंजन यादव उर्फ छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग गमगीन हो गए। परिवार के लोग दहाड़ मारकर रो रहे हैं। वहीं, बेलहरी निवासी राम प्रताप सिंह (55) बाइक पर सवार होकर हल्दी से गांव जा रहे थे। इसी दौरान बैरिया से हल्दी की ओर जा रही फोर्ट वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फोर्ट वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
What's Your Reaction?