बलिया : 15 केन्द्रों पर दोनों पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सम्पन्न, दूसरे दिन की 70.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

बलिया : जनपद में दोनों पालियों में आयोजित 15 परीक्षा केन्द्रों पर 12288 के सापेक्ष 8705 अभ्यर्थियों ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग किया

Aug 24, 2024 - 20:00
 0
बलिया : 15 केन्द्रों पर दोनों पालियों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सम्पन्न, दूसरे दिन की 70.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

बलिया : जनपद में दोनों पालियों में आयोजित 15 परीक्षा केन्द्रों पर 12288 के सापेक्ष 8705 अभ्यर्थियों ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग किया। 3583 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग व निर्बाध रुप से त्रुटिरहित सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ वैभव कृष्ण व जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कन्ट्रोल रुम में लगे सीसीटीवी कैमरों का औचक भ्रमण/निरीक्षण कर गहनता से चेकिंग किया।

परीक्षा केन्द्रों की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना चौकी/प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों, प्रमुख स्थानों/ चौराहों पर क्यूआरटी टीम, पीएसी सहित पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सभी चौराहों/तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात हैं। सोशल मीडिया टीम व अभिसूचना तंत्र पूर्ण रूप से सक्रिय है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों की सतत निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow