Ballia News: दुबहड़ पुलिस ने चार क्रूर लुटेरों को हिरासत में लिया है

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनेश्वर मिश्र सेतु से फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को दुबहड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ लिया।

May 15, 2024 - 20:40
 0
Ballia News: दुबहड़ पुलिस ने चार क्रूर लुटेरों को हिरासत में लिया है

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनेश्वर मिश्र सेतु से फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को दुबहड़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ लिया। वही वाहन पाया गया, साथ ही उस पर चुराए गए बिजली के तारों का एक बंडल भी मिला। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपना नाम व पता इस प्रकार बताया अभिनव कुमार उर्फ अंकित सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह निवासी लेजुआर थाना दाउदपुर जिला सारण बिहार; गणपत लाल परमार उर्फ काबलू, पुत्र अशोक सिंह, निवासी साधपुर छतार थाना; एवं भोला सिंह का पुत्र भानु सिंह निवासी हरपुर थाना एकमा जिला सारण बिहार। शैलेश राय के पुत्र अर्पित राय सारण बिहार के रसूलपुर जिले के माधवपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि दाउदपुर जिला सारण बिहार में है। आरोपी भानु सिंह के खिलाफ गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

पकड़े गए आरोपी के मुताबिक, हमने 10 हजार रुपये में हाइड्रा क्रेन किराये पर ली थी। 8,000 रुपये और बैरिया से एक ट्रक। 14,000, और हमने ब्यासी गांव में सड़क के किनारे रख-रखाव किए जा रहे बिजली के तार को अपना बताकर लोड किया। फिर हम उसे श्याम चौक, छपरा, बिहार ले गए। धोखे से लाया था. लेकिन हम स्कॉर्पियो से आये थे. 

सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो, जहां केबल व तार लोड किया जा रहा था, की आवाज सुनकर बायसी गांव स्थित गोदाम का चौकीदार जग गया और शोर मचाने लगा. फिर हम सब स्कॉर्पियो में निकल पड़े. हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 14 मई 2024 को मुन्नी तिवारी पत्नी ओम प्रकाश तिवारी के व्यवसाय (गोदाम) के सामने से कोई अज्ञात चोर बिजली का केबल (तार) चुरा ले गया। मुन्नी तिवारी बलिया जिले के दुबहड़ स्थित नई बस्ती व्यासी थाने के पास शिवपुर दियर में रहती हैं। जिसकी सूचना पीड़ित ने दुबहड़ थाने में दी थी। उसके बाद, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और काम पर लग गई। इसी क्रम में दुबहड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चार चोरों को हिरासत में लेकर न्यायालय ले जाया गया। 

इसके अतिरिक्त, चोरी की गई समान वस्तुएं भी पाई गईं। गिरफ्तार करने वालों में दुबहड़ थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, उनि कालीशंकर तिवारी, हेका मनोज कुमार, का.धर्मेंद्र यादव समेत टीम के अन्य सदस्य शामिल थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow