Ballia News: साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता: बलिया में 3.82 लाख की धोखाधड़ी की रकम हुई वापस

बलिया: दिनाँक-30.05.2024 को शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया पुत्र स्व0 नेउर चौरसिया निवासी मनियर उत्तर टोला थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया

Sep 27, 2024 - 11:36
 0
Ballia News: साइबर क्राइम टीम की बड़ी सफलता: बलिया में 3.82 लाख की धोखाधड़ी की रकम हुई वापस

बलिया: दिनाँक-30.05.2024 को शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया पुत्र स्व0 नेउर चौरसिया निवासी मनियर उत्तर टोला थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दिनाँक-26.05.2024 को कुल-998000.00/- रूपये (शब्दो में-नौ लाख अट्ठानबे हजार रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है । उपरोक्त के सन्दर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा साइबर हेल्प लाईन नं0-1930/ NCRP Portal (National Cybercrime Reporting Portal) पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर क्राइम थाना बलिया के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम बलिया तथा स्थानीय थाना मनियर द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-26.09.2024 को शिकायतकर्ता श्री हीरालाल चौरसिया के भारतीय स्टेट बैंक खाते में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-382000.00/- रूपये को वापस कराया गया तथा शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता श्री हीरालाल चौरसिया द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

थाना साइबर क्राइम/मनियर पुलिस टीम बलिया-

1- निरीक्षक श्री नदीम अहमद फरीदी प्रभारी थाना साइबर क्राइम बलिया ।

2- उप निरीक्षक श्री मनिष कुमार वरूण थाना मनियर बलिया ।

3- मु0आ0 मो0 जफर थाना साइबर क्राइम बलिया ।

4- आरक्षी अमरनाथ मिश्र थाना साइबर क्राइम बलिया ।

5- आरक्षी अमर बहादुर यादव थाना साइबर क्राइम बलिया ।

6- आरक्षी कुलदीप दूबे थाना साइबर क्राइम बलिया ।

7- म0 आरक्षी काजल शुक्ला थाना साइबर क्राइम बलिया ।

8- आरक्षी अजीत कुमार सिंह थाना मनियर बलिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow