Ballia News: स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत अलावलपुर प्रावि में स्वच्छता रैली
बलिया : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया
बलिया : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया पर एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ और बच्चे स्वच्छता अभियान का नारा लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए गांव में स्थित मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां पर सफाई किए।
मंदिर परिसर में पूरे गांव की महिलाए एकत्रित थी वहां पहुंच कर सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने सभी महिलाओं को गांधी के सपनों के भारत के बारे में बताई। अंजली तोमर ने कहा कि सफाई ही सेवा का दूसरा नाम है सफाई के माध्यम से भी हम देश की सेवा कर सकते है। साथ ही अंजली तोमर ने कहा कि बेटो के साथ साथ बेटियों की शिक्षा बहुत ही जरूरी है। एक पढ़ी लिखी बेटी दो कुलों के आंगन की तस्वीर बदल देती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों की पढ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता कार्यक्रम में सभी बच्चे मंदिर परिसर को साफ किए और अंजली तोमर ने मंदिर परिसर के लिए एक डस्टविन तथा ईट भट्ठे को एक डस्टबिन प्रदान किया।
परिसर में मौजूद सभी महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन प्रदान किया। सेनेटरी नेपकिन प्रदान करते हुए कहा है आपका जीवन बहुत ही अमूल्य है इसे सुरक्षित रखना आपकी ही जिम्मेदारी है। उसके बाद विद्यालय के बगल में ईट भट्ठे पर रैली के साथ पहुंचकर वहां भी स्वच्छता के बारे में बताई और एक डस्टविन प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के सुखमय जीवन की कामना किया।
What's Your Reaction?