बलिया: जल जीवन मिशन की लिखा-पढ़ी कर रहे डीएम ने एक्सईएन पर जताई नाराजगी, कहा...
बलिया : जल जीवन मिशन के तहत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में चल रही परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता से लेकर ओवरहेड टैंक निर्माण व अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
बलिया : जल जीवन मिशन के तहत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में चल रही परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य की गुणवत्ता से लेकर ओवरहेड टैंक निर्माण व अन्य कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता की शिकायत करने पर कठोर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने वित्तीय प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर जल निगम के एक्सईएन पर भी नाराजगी जताई। विद्युत विभाग को धनराशि पहुंचाने के बाद भी इससे संबंधित कार्य में इतना समय क्यों लग रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने सवाल उठाया।
देरी होने पर जवाबदेही तय करने के लिए जल निगम के एक्सईएन को निर्देश दिया कि जिस विभाग से समन्वय स्थापित करना है, उससे मौखिक व लिखित वार्ता व संवाद स्थापित करें। यह भी कहा कि पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क को तुरंत बहाल किया जाए। कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जहां भी आवश्यकता हो वहां यथासंभव लीवर उपलब्ध हो सकें। स्थल निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि लीवर की क्षमता पर्याप्त है। बैठक में तीनों निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि, जल जीवन मिशन के नोडल एडीएम राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?