बलिया: डीएम ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति के साथ की बैठक
बलिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में हुई।
बलिया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में हुई। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से विद्यालय में शिक्षण व अन्य क्षेत्रों में प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा कई सुझाव भी दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य मार्ग से विद्यालय तक खराब सड़क के बारे में जानकारी ली। बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। पठन-पाठन से संबंधित जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा नौ व ग्यारह में ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई व टेस्ट पर ध्यान दिया जाए।
इससे छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के लिए पहले से तैयार रहेंगे तथा निश्चित रूप से अच्छे परिणाम आएंगे। प्रधानाचार्य ने केंद्रीय विद्यालय परिसर से जल निकासी के लिए आवश्यक प्रयास करने तथा स्टाफ क्वार्टर के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?