Ballia Crime: तीन भाइयों द्वारा अपनी बहन की हत्या, दो को हिरासत में लिया गया, एक फरार

बलिया। बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ धाम के समीप ठिकाने लगाने के मामले में बांसडीह पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी भाइयों को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया

Jul 6, 2024 - 17:52
 0
Ballia Crime: तीन भाइयों द्वारा अपनी बहन की हत्या, दो को हिरासत में लिया गया, एक फरार

बलिया। बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ धाम के समीप ठिकाने लगाने के मामले में बांसडीह पुलिस ने शनिवार को दो आरोपी भाइयों को हिरासत में लेकर सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया। जबकि आरोपी बनाया जा रहा एक भाई फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। आपको बता दें कि 19 जून 2024 को बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बाबा बालखंडी नाथ धाम के समीप पुलिया के पास एक अज्ञात किशोरी का शव मिला था।

उसकी पहचान 17 वर्षीय कुमारी लीलावती निवासी पिंडहरा थाना बांसडीह, जिला बलिया तथा स्व. पतरू राजभर की पुत्री के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका लीलावती का किसी लड़के से मोबाइल पर बातचीत होती थी। लड़की अपने भाइयों बिकाऊ राजभर, जोगिंदर राजभर और रविंदर राजभर - स्वर्गीय पतरू राजभर के पुत्रों - के विरोध और उसे बोलने से मना करने के बावजूद बोलती रही। इससे तीनों भाई भड़क गए और फिर उसे साड़ी से बांधकर मार डाला। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर बैटरी के तेजाब का पानी डालकर उसका रूप बदल दिया।

इसके बाद तीनों भाई शव को साड़ी में लपेटकर विक्रम जैसे तरीके से ले गए और बांसडीह रोड थाने के बाबा बलखंडी मंदिर पुलिया के पास फेंक दिया। शव की पहचान होने के बाद 5 जुलाई 2024 को गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसी क्रम में शनिवार को बांसडीह पुलिस ने बिकाऊ राजभर और जोगिंदर राजभर पुत्रगण पिंडहरा थाना बांसडीह, जिला बलिया निवासीगण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बरामद सामान में एक प्लास्टिक एसिड की बोतल, एक विक्रम टेम्पो और अपराध में प्रयुक्त साड़ी शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow