Ballia Crime News: पेड़ से लटकता हुआ मिला, नवविवाहिता का शव
बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के अतरदरिया गांव में नवविवाहिता का शव फूल के बगीचे में शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया
बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के अतरदरिया गांव में नवविवाहिता का शव फूल के बगीचे में शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी।
मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। सहतवार थाना क्षेत्र के अतरदरिया निवासी अमित चौहान की पत्नी सपना चौहान (21) का शव गुरुवार की सुबह उसी गांव के परशुराम, हरिशंकर आदि के फूल के बगीचे में लटकता हुआ मिला। इसकी सूचना गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सहतवार विकास चंद पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। किस्से के अनुसार सपना और अमित के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके बाद 18 जून को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध पचरुखा देवी मंदिर में दोनों पक्षों के परिजनों और मित्रों के सामने दोनों ने शादी कर ली।
शादी की औपचारिकता स्टांप लगाकर दर्ज कराई गई। शादी के बाद सपना अमित से मिलने उसके घर गई। इसी बीच अमित के पिता प्रेम चंद चौहान ने 1 जुलाई को सहतवार थाने में अपनी बहू सपना के लापता होने की सूचना दी कि मेरी बहू सपना 30 जून को घर से गायब हो गई है। गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस सपना की तलाश में जुट गई। लापता नवविवाहिता का शव गुरुवार को गांव के बाहर बगीचे में शीशम के पेड़ से दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। शव मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों, फोरेंसिक टीम, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, सीओ बांसडीह और पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मृतका के माता-पिता और परिजनों ने बताया कि यह मेरी बेटी सपना चौहान है, जो 30 जून से अपने ससुराल से लापता थी।
नियमानुसार वीडियोग्राफी कराई गई तथा घटनास्थल को पीले रंग के टेप से ढक दिया गया। महिला पुलिसकर्मी की मदद से शव को नीचे उतारा गया तथा पंचायतनामा की औपचारिकताएं पूरी की गईं। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए। शव को पोस्टमार्टम किटबैग में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?