Ballia Crime: बलिया में बदमाशों ने युवक के मुंह और नाक में मिट्टी ठूंसकर बेरहमी से हत्या कर दी

बैरिया, बलिया: समीपवर्ती गांव श्रीपतिपुर (धतुरी टोला) निवासी स्वर्गीय लाल बच्चा बिंद के पुत्र 34 वर्षीय कमलेश बिंद की बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी

Jul 5, 2024 - 14:54
 0
Ballia Crime: बलिया में बदमाशों ने युवक के मुंह और नाक में मिट्टी ठूंसकर बेरहमी से हत्या कर दी
Social Media

बैरिया, बलिया: समीपवर्ती गांव श्रीपतिपुर (धतुरी टोला) निवासी स्वर्गीय लाल बच्चा बिंद के पुत्र 34 वर्षीय कमलेश बिंद की बदमाशों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही बदमाशों ने हत्या करने के बाद कमलेश के मुंह और नाक में कीचड़ ठूंस दिया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दोकटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जाता है कि कमलेश बिंद ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे खाना खाया और फिर अपने चचेरे भाई के तिलक में मौजूद होकर खेत में स्थित अपनी झोपड़ी में सोने चला गया। 

शुक्रवार की सुबह शौच के लिए खेत गए लोगों ने देखा कि कमलेश बिंद वहां मुंह के बल पड़ा हुआ है। गांव वाले उसे चोट लगने की आशंका जताते हुए घर ले गए, लेकिन नब्ज देखने पर किसी ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष मदन पटेल व पुलिस अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे मौके पर पहुंचे और शव की जांच कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

परिजनों के अनुसार कमलेश के दो भाई हैं। बड़ा भाई टुनटुन गुजरात में काम करता है। कमलेश पहले दुबई में काम करता था। आठ माह पूर्व पिता की मौत के बाद वह उनके श्राद्ध में शामिल होने दुबई से आया था, तब से वह दुबई नहीं गया। भाई के साथ रहने के लिए वह गुजरात चला गया था। दो सप्ताह पहले ही वह गुजरात से लौटा था। 

रेवती थाने के निकट गोपाल नगर में कमलेश की शादी हुई थी। हत्या के बाद कमलेश की मां, पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं। मां के अनुसार हमारा किसी से विवाद नहीं है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow