बलिया बीएसए ने इन विद्यालयों के खिलाफ अभियान शुरू किया, जिससे छह विद्यालयों में तालाबंदी हुई, अन्य में खलबली मच गई
बलिया : बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे निजी विद्यालयों को लेकर अधिकारी सतर्क हैं। अभिभावकों को गुमराह कर शिक्षा व्यवस्था चलाने वाले सजा से बच न सकें
बलिया : बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे निजी विद्यालयों को लेकर अधिकारी सतर्क हैं। अभिभावकों को गुमराह कर शिक्षा व्यवस्था चलाने वाले सजा से बच न सकें, इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के आदेश पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने का अभियान शुरू किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार को मनियर ब्लाक में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
एएसडीपी एकेडमी महलीपुर बड़ागांव, फूलमती देवी इंटर कालेज बड़ागांव, मां कलावती देवी गार्डेन पब्लिक स्कूल बड़ागांव, एके गार्डेन पब्लिक स्कूल बड़ागांव, जीवन ज्योति कान्वेंट स्कूल बड़ागांव और हनी कान्वेंट स्कूल दत्तपुर रामपुर को इसलिए बंद कर दिया गया, क्योंकि जांच के दौरान इनके विद्यालय प्रबंधक मान्यता से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। बीएसए के अनुसार, प्रभावित स्कूलों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है कि यदि स्कूल दोबारा खुला पाया गया तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
What's Your Reaction?