बहराइच: मां अम्बे की नेत्र पट खोलते ही जयकारों से गूंजा पंडाल, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे युवा
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का देर रात पट खोलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू किया गया था
नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का देर रात पट खोलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त भक्तजन मौजूद हुए। मां अम्बे की नेत्र की पट्टी खोलने की प्रक्रिया शुरू होते ही लोग उत्साहित हो गए।
मां अम्बे की नेत्र की पट खोलने के लिए भक्तजन एक दूसरे पर बोली लगाने लगे। पंडित अमित मिश्रा के मंत्र उच्चारण के साथ ढोल नगाड़े के बीच माता रानी का पट खोला गया। पट खोलने के साथ ही भक्तों ने माता रानी का जयकारा लगाकर स्वागत किया।
चंदेला कला गांव निवासी श्री नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने मां अम्बे की नेत्र की पट 38 हजार रूपये पर खोल दी, 51 सो रुपए पर बाती गिरी ने गणेश भगवान की पट खोली। 14151 रुपए पर मां लक्ष्मी जी की पट हनुमान प्रसाद गुप्ता, व 10700 रुपए पर कालिका प्रसाद शर्मा ने कार्तिके भगवान की पट खोल दिया। गांव निवासी अशोक कुमार गिरी ने सरस्वती मां की नेत्र की पट 22 हजार रुपए से खोल दी।
What's Your Reaction?