अंबेडकरनगर : मुठभेड़ में पुलिस ने अंतरजनपदीय चार गो तस्करों को हिरासत में लिया, जिनमें दो भाग निकले।
अंबेडकरनगर/जलालपुर। तमाम अधिकारियों के कहने के बावजूद क्षेत्र में गो तस्करी जारी है। उधर, पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जैतपुर पुलिस की अंतरजनपदीय गोकशी तस्करों से मुठभेड़ में दो संदिग्ध घायल हो गए
अंबेडकरनगर/जलालपुर। तमाम अधिकारियों के कहने के बावजूद क्षेत्र में गो तस्करी जारी है। उधर, पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जैतपुर पुलिस की अंतरजनपदीय गोकशी तस्करों से मुठभेड़ में दो संदिग्ध घायल हो गए, जबकि दो और पकड़े गए। वहीं अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। आरोपियों के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उनके पास से एक पिकअप पर लदे दो बछड़े, एक तमंचा और एक कारतूस भी मिला है।
पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि के मुताबिक बुधवार रात वह थाने के समीप रैदा पुल पर गश्त पर थीं। कुछ देर बाद वह रुकी और उन्होंने पास के खेत से एक गाय को उसमें लादने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस दस्ते ने आगे बढ़कर टार्च जलाई तो पिकअप ट्रक पर बैठे एक तस्कर ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायलों को बचाने के प्रयास में गड्ढे में फंसने से एक साथी का पैर फ्रैक्चर हो गया। गोलीबारी के दौरान पिकअप ट्रक पर बैठे अन्य तस्करों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घायलों के साथ ही दो अन्य छोटे तस्करों को भी पकड़ लिया। हालांकि दो अन्य भागने में सफल रहे।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम नाबालिग तस्कर फैयाज व मोहम्मद यूसुफ निवासी सेराजी का पुरा सरायमीर, अबुल कैश निवासी फत्तनपुर थाना पवई व रवि राजभर निवासी माहुल बताया। हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, पाइप में फंसा खोखा व पिकअप बोलेरो पर लदी दो गायें बरामद की हैं। पशु क्रूरता और गोहत्या अधिनियम के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीप विश्व कर्मा, सब-इंस्पेक्टर दिनेश चंद और एसएचओ वंदना अग्रहरि समेत छह पुलिस अधिकारी शामिल थे।
What's Your Reaction?