तीन साल की मासूम बच्ची अपनी दादी के कमरे में घुस गई, शराब को पानी समझकर पी गई, मौत
शराब पीने के बाद खेलते समय तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
शराब पीने के बाद खेलते समय तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है। त्रिकुंडा थाने के डिंडो पुलिस चौकी के अंतर्गत बैकुंठपुर गांव की तीन साल की सरिता सुबह घर में खेल रही थी। उसकी मां सावित्री पास में ही काम करती थी। इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते अपनी दादी के कमरे में पहुंच गई, जहां एक गिलास और शराब की बोतल रखी थी। बच्ची ने बोतल में रखी शराब को पानी समझकर पी लिया।
शराब पीने और नशे में धुत होने के बाद बच्ची नहाने के लिए अपनी मां के पास गई। वहां आखिरकार उसकी मौत हो गई। उसके मुंह से शराब की भयंकर बदबू आ रही थी गिलास में शराब भी थी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। उपचार के बाद चिकित्सकों ने देखा कि उसकी तबीयत और बिगड़ रही है, तो उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद सरिता की हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।
What's Your Reaction?