बलिया से चल रही है 40 जोड़ी ट्रेनें, छह जोड़ी पूजा स्पेशल

बलिया। दीपावली व डाला छठ के मद्देनजर मॉडल रेलवे स्टेशन से छह जोड़ी पूजा स्पेशल के अलावा 34 जोड़ी ट्रेनें संचालित हो रही है।

Nov 3, 2024 - 12:45
 0
बलिया से चल रही है 40 जोड़ी ट्रेनें, छह जोड़ी पूजा स्पेशल

बलिया। दीपावली व डाला छठ के मद्देनजर मॉडल रेलवे स्टेशन से छह जोड़ी पूजा स्पेशल के अलावा 34 जोड़ी ट्रेनें संचालित हो रही है। त्योहार के मद्देनजर गैर प्रांतों से आने वाली सभी ट्रेनों में करीब 100 टिकट वेटिंग जा रहा है। वही रेल महकमा का आमदनी बढ़ गया है। हालाकि बलिया से होकर गैर प्रांत जाने वाली ट्रेनों में कोई खास भीड़ नहीं लग रहा है। वा‌णिज्य विभाग की माने तो डाला छठ के बाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी। वर्तमान में गैर प्रांतों से लोग करीब चार हजार प्रतिदिन आ रहे है, जबकि यहां से करीब 2500 पैसेंजर ही बाहर जा रहे है। वही प्रतिदिन की रेल विभाग की आमदनी करीब चार लाख रुपए हो रही है।

बता दे कि बलिया रेलवे स्टेशन से छह जोड़ी पूजा स्पेशन ट्रेन के अलावा 34 जोड़ी ट्रेनें आवागमन करती है। इस प्रकार कुल 40 जोड़ी ट्रेनें आवागमन कर रही है। इसमें छह जोड़ी पूजा स्पेशल में पांच जोड़ी ट्रेनें साप्ताहिक है। यह सभी ट्रेनें गैर प्रांत से आती है और पुनः बलिया होते हुए जाती है। वर्तमान में गैर प्रांतों से आने वाली सभी ट्रेनों में 100 तक वेटिंग चल रहा है। जिसमें ट्रेन में सबसे कम है उसमें भी 100 से अधिक वेटिंग चल रहा है। बावजूद लोग वेटिंग टिकट लेकर अपने-अपने गांव आ रहे है। जबकि बलिया से होकर गैर प्रांतों को जाने वाली ट्रेनों में सीटें खाली तक जा रही है। वाणिज्य विभाग की माने तो छठ बाद अप की ओर से जाने वाली ट्रेनों में टिकट वेटिंग चल रहा है। इस बाबत वा‌‌‌णिज्य अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि जाने वाली ट्रेनों में वर्तमान में टिकट की बिक्री में गिरावट आई है। छठ पूजा के बाद टिकट की बिक्री बढ़ जाएगी। कहा कि वर्तमान में आरक्षण केंद्र से करीब 1000 से 1200 टिकट की बिक्री प्रतिदिन हो रही है। वहीं करीब 2500 यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे है। बताया कि वर्तमान में सभी ट्रेनों को मिलाकर प्रतिदिन ‌करीब चार लाख रुपए की टिकट की बिक्री हो रही है। बताया कि गैर प्रांतों से आने वाली ट्रेनों में करीब 100 वेटिंग चल रहा है। लेकिन त्योहार के मद्देनजर सभी यात्रियों को रेल महकमा द्वारा सहुलियत दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow